गौरव जैन, जीपीएम. सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लड़की के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने करने का मामला सामने आया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जिला साइबर सेल प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि, आरोपी करम सिंह ने निवासी मानपुर पंचायत पोस्ट खोडरी पीड़िता से बदला लेने के लिए एक फर्जी आईडी बनाई थी. आरोपी करम सिंह ने अपने फोन में अभिमन्यु नागेश के नाम एक फर्जी आईडी बनाई थी. आईडी बनाने के बाद पीड़िता के व्हाट्सअप से उसकी फोटो निकाकर टाइमलाइन में पोस्ट किया था. इस पोस्ट में पीड़िता के खिलाफ बेहद शर्मनाक और अश्लील बातों को लिखकर पोस्ट किया था. वहीं पीड़िता की शिकायत पर जिला साइबर सेल ने टिप्पणी करने वाले यूजर की आईडी से संबंधित तमाम तकनीकी जांच की तो पता चला कि, वो फर्जी आईडी आरोपी करम सिंह की है.

वहीं मामले को लेकर आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने से उसने बताया कि, दो साल पहले वो अपने परिवार के साथ पीड़िता के घर शादी का रिश्ता लेकर गया था, लेकिन पीड़िता लड़की के परिवार से पिछले दो सालों के दौरान शादी का ठोस आश्वासन नहीं मिला. लगातार इंतजार करने के बाद रिश्तेदारों से जानकारी मिली कि अभी लड़की अगले 2-3 साल शादी नहीं करना चाहती हैं. इस बात को सुनकर आरोपी करम सिंह को बहुत गुस्सा आया और उसने लड़की से बदला लेने के लिए फेसबुक में फर्जी अकाउंट बनाकर लड़की के चरित्र को बदनाम करने के लिए अत्यंत शर्मनाक और गंदी टिप्पणी पोस्ट कर दी. इस मामले में जिला साइबर सेल ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल को जब्त कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके ऊपर धारा 509 भादवि और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.