दिल्ली। बच्चों की हरकतों के अनेकों किस्से हैं। उनकी मासूम शरारतों पर कभी कभी गुस्से के साथ प्यार भी आता है। ऐसी ही एक बच्ची का कारनामा इन दिनों चर्चा में है।
बच्चे वैसे भी बेहद प्यारे होते हैं लेकिन कभी-कभी बच्चे कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिनका किसी को अंदाजा भी नहीं होता है। बच्चों की हरकतों की वजह से कई बार लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला चीन के गुइलिन शहर में सामने आया जहां तीन साल की बच्ची ने ऐसा कांड किया कि लोग सुनकर मुस्करा देते हैं। इस बच्ची की शरारत की वजह से इसके माता-पिता को करीब 29 हजार डॉलर यानि 22 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
दरअसल चीन में एक दंपति अपनी बच्ची के साथ ऑडी कार के शोरूम गया था। जहां उस दंपति ने अपनी तीन साल की बच्ची को शोरूम में छोड़ दिया और खुद कारों के बारे में जानकारी लेने के लिए शोरूम में घूमने लगे। इस बीच मौका पाकर उनकी बच्ची खुद ही शोरूम टूर पर निकल पड़ी और मौका पाकर उस बच्ची ने शोरूम में मौजूद करीब 10 कारों पर जमीन में पड़े छोटे से पत्थर से स्क्रैच लगा दिया और उन कारों को मतलब भर का डैमेज कर किया। जब तक बच्ची के मां-बाप का ध्यान उस पर गया तब तक बच्ची कांड कर चुकी थी। अब कंपनी ने बच्ची के मां-बाप को गाड़ियों के डैमेज के लिए 22 लाख का बिल पकड़ाया है।