संतोष तिवारी, जगदलपुर। लोहंडीगुड़ा जनपद क्षेत्र के माओवाद प्रभावित पीचीकोढेर ग्राम के अमलीधार गांव में मौसमी बीमारी के चलते तीन लोगों की मौत हो गई और 20 से 30 ग्रामीण अभी भी अस्वस्थ हैं इस प्रकार की जानकारी स्वास्थ्य महकमे तक पहुंचने के बाद महकमें में हड़कंप व्याप्त है! ज्ञात हो कि जिस गांव में यह बीमारी फैली है उस गांव तक पहुंचने के लिए स्वास्थ्य अमला को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय बस्तर से लगभग 70 -80 किलोमीटर दूर यह गांव नदी और पहाड़ी से घिरा हुआ है! विगत दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी के साथ-साथ सहायक नदी नाले भी उफान पर हैं जिससे वहां से घटना की जानकारी 2 दिनों के बाद ब्लॉक मुख्यालय लोहंडीगुड़ा पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी नाग तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र नाग गुरुवार की सुबह अमलीधार जाने के लिए निकले हैं किंतु वे बिंता गांव में जाकर फंस गए हैं!
नदी बन रही रोड़ा
ग्रामीण सूत्रों ने लल्लूराम डाट काम के टीम को बताया  है कि लोहंडीगुडा  से बिंता की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है! बिंता घाट  का इलाका है बिंता घाट से नीचे उतरने के बाद  नदी  पारकर चंदेला जाकर अमलीधार जाया जा सकता है किंतु नदी पार करना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि नदी पार करने के लिए लकड़ी के छोटे नाव बनाए गए हैं जिसमें हर किसी का जाना मुमकिन भी नहीं है!
एक ही परिवार के तीन की मौत
जिस गांव में मौत हुई है उस गांव का व्यक्ति विधायक दीपक बैज के घर पहुंचा था और उसने पूरा विवरण जिस प्रकार बताया उसके अनुसार एक ही परिवार के चार लोगों की ज्यादा स्वास्थ्य खराब हो गई थी जिसमें सास बहू की मौत हो गई और उनकी एक रिश्तेदार महिला भी मर गई जबकि बहू का पति बीमार है जिसे बुधवार को लोहंडीगुड़ा लाया गया था!
 दंतेवाड़ा के बारसूर से भी पहुंच सकते हैं लोग
बस्तर के लोहंडीगुडा ब्लॉक के पीचीकोडेर गांव के अंतर्गत आने वाले अमलीधार गांव जाने के लिए जगदलपुर से लगभग 100 किलोमीटर दूर बारसूर नगर पंचायत क्षेत्र जाने के बाद उस प्रभावित गांव में पहुंचा जा सकता है जो कि लोहंडीगुड़ा ब्लॉक मुख्यालय से भी 50 किलोमीटर की दूरी पीचीकोडेर गांव है!
चित्रकोट विधायक ने की पुष्टि
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी नाग और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवेन नाग के दीनता में फंसे होने के कारण स्वास्थ्य विभाग का पक्ष इस मामले में नहीं आया है किंतु क्षेत्रीय विधायक दीपक भेजने तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि की है और उन्होंने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अब आला अधिकारियों को क्षेत्र में भेजा गया है उनके लौटने के बाद ही मामले में ज्यादा जानकारी सामने आ सकती है ।