न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अमरकंटक में अतिक्रमण हटाने की घोषणा के बाद से लगातार कार्रवाई जारी है. दो अलग-अलग जगहों पर प्रशासन ने फिर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटवाया.

रेलवे प्लेटफार्म में गरबा: समय से पहले पहुंची ट्रेन, तो यात्रियों ने उतरकर किया गरबा डांस, VIDEO देखकर आप भी कहेंगे जीना इसी का नाम है

गुरुवार को अमरकंटक के कपिला संगम में स्थित काली गुफा आश्रम को प्रशासन द्वारा नेस्तनाबूद कर दिया गया है. निर्माण जगतगुरु माउली सरकार का था. जहां प्रशासन ने नया निर्माण के चलते कार्रवाई की. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, तहसीलदार नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते सहित कई अधिकारी कर्मचारी व भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

कई सालों से अवैध निर्माण का चल रहा था काम

दिनभर चली इस कार्रवाई में पहले तो सुबह काली गुफा स्थित आश्रम पर बुलडोजर चलाया गया. इसके बाद जिला प्रशासन राजस्व और पुलिस बल की टीम ने माई बगिया रोड स्थित निर्माण को जमींदोज किया. अमरकंटक के जंगलों में कई वर्षों से लगातार अवैध निर्माण का काम चल रहा था, जिसे देखते हुए बीते दिनों मुख्यमंत्री की बैठक में अवैध अतिक्रमण हटाए जाने का निर्णय लिया गया था. इसके बाद से लगातार अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं.