शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जेपी अस्पताल जिला चिकित्सालय में मरीज को फफूंद लगी दवा देने का मामला सामने आया है। मरीज शुक्रवार शाम को OPD में हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाने पहुंचा था। पैर में फैक्चर की आशंका जताते हुए डॉक्टर ने एक्सरे और दवा लिखी। मरीज ने अस्पताल की फार्मेसी से दवा ली जिसमें फफूंद लगी थी। मरीज ने इसकी शिकायत CMHO डॉक्टर मनीष शर्मा को ईमेल के माध्यम से भेजी है।
इंटर्न डॉक्टर ने परीक्षण के बाद दी थी दवा
मरीज का आरोप है कि जल्दबाजी में दवा खा लेता तो तबीयत बिगड़ सकती थी। सरकारी दावों की सप्लाई और गुणवत्ता पर सवाल खड़े हुए है। दवा में एक्सपायरी डेट जून 2027 लिखी है। दर्द में दी जाने वाली डिक्लोफिनेक 50 MG खराब मिली। ओपीडी में सीनियर डॉक्टर नहीं था। इंटर्न डॉक्टर ने परीक्षण कर के दवा दी थी।
MP वालों हो जाओ सावधान! कोहरे के साथ शीतलहर का अलर्ट जारी, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम
चार इमली स्थित अक्षय हॉस्पिटल में 29 वर्षीय युवक की मौत
गलत इंजेक्शन से 29 वर्षीय युवक की मौत का आरोप है। मामले को लेकर चार इमली स्थित अक्षय हॉस्पिटल में हंगामा हुआ। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवक की मौत का आरोप परिजनों ने लगाया है। गलत इंजेक्शन लगाने से हालत बिगड़ी। मौत के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कहा-अस्पताल प्रबंधन से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। मामला हबीबगंज थाना इलाके का है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


