अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में सरपंचों के बाद अब जिला पंचायत उपाध्यक्ष (District Panchayat Vice President) और सदस्यों (District Panchayat Member) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी उपेक्षा से नाराज जिला पंचायत उपाध्यक्ष और सदस्य अपनी मांगों को लेकर आज ज्ञापन सौंपेंगे।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष और सदस्यों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने राज्यमंत्री का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई है। इसके साथ ही वाहनभत्ता, शासकीय आवास, 50 लाख का बीमा दिए जाने की भी मांग की है। सरकार ने हाल ही में अध्यक्षों की मांगों का निराकरण किया है।

मप्र सरकार के खिलाफ सरपंचों ने खोला मोर्चा: गांधी भवन में एकजुट हुए प्रदेशभर के सरपंच पदाधिकारी, ये हैं 13 सूत्रीय मांगें

बता दें कि मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव (MP assembly election) होने है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, आंदोलनकारियों की मांगें भी तेज हो गई हैं। प्रदेश सरकार के खिलाफ कल सरपंचों (Sarpanch) ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया।

कागजों पर काम, पूर्व सरपंच ‘बेईमान’: लाखों रुपए डकारने का आरोप, जांच टीम पर भी उठे सवाल, इधर राशन ना मिलने से गरीब परेशान

राष्ट्रीय सरपंच संघ के नेतृत्व में ग्राम सरकार बचाओ अभियान के तहत पंचायत पदाधिकारी भोपाल के गांधी भवन में एकत्रित हुए। अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर के सरपंच पदाधिकारी जुटे हुए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus