मनेंद्रगढ़. जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के पिपरिया गौठान में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के शुभारंभ किया गया. लेकिन इस दौरान जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कार्यक्रम से नदारद थे. क्योंकि निमंत्रण कार्ड से जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का नाम गायब था.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में ग्रामीण आर्थिक विकास में उन्नति लाने के लिए रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की योजना लाई गई है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअली किया. छत्तीसगढ़ की सरकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए नई-नई योजना ला रही है. इन योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार के साधन उपल्ब्ध हो सकेंगे. रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (RIPA) के उद्घाटन के लिए मनेंद्रगढ़ जनपद में पिपरिया गौठान का चयन किया गया. इस योजना के शुभारंभ में ही अधिकारियों की लापरवाही के कारण पिपरिया गौठान का RIPA उद्घाटन विवादों में आ गया है.

कार्ड से नाम गायब

कार्यक्रम की सफलता और योजना के प्रति अधिकारियों की गंभीरता कितनी है, इस कार्यक्रम के लिए छपवाए गए निमंत्रण कार्ड से ही देखकर समझ में आता है. जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह और जनपद के उपाध्यक्ष राजेश साहू का नाम निमंत्रण कार्ड से गायब था. गांवों के विकास के लिए बनाई गई योजना के कार्यक्रम से दोनों नेताओं के नाम गायब हो जाने से प्रश्न चिन्ह लग गया है. डॉ. विनय शंकर सिंह से जब इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर पूछा गया तो उन्होंने बहुत शालीनता से अधिकारियों के लापरवाही का बचाव करते हुए बताया कि नवरात्रि में सुबह घर पर पूजा थी इसलिए नहीं जा पाया.

वॉट्सएप में दिया निमंत्रण

वहीं जब जनपद पंचायत सीइओ से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कार्ड जिला पंचायत से ही छपा है. कार्ड हमको कल देर रात जिला पंचायत कोरिया से मिला. जिसे उन्होंने आनन-फानन में वॉट्सएप पर जनप्रतिनिधियों को भेज दिया था.

इसे भी पढ़ें :