कुमार इंदर, जबलपुर। मनचलों से परेशान होकर खुल को आग लगाने वाली 11वी की छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने रांझी स्थिति अपने घर की छत पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी। आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 24 घंटे जीवन-मौत से संघर्ष के बाद नाबालिग जीवन की जंग हार गई। 

पुलिस ने इस मामले में कल चार आरोपियों को हिरासत में लिया था। वहीं आज पुलिस ने दो और लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें मुख्य आरोपी अनुराग चौधरी और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि छात्रा ने आग लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने 4 लोगों के खिलाफ परेशान करने की बात कही थी। छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में रांझी थाने पर भी सवाल खड़े किए थे। छात्रा ने लिखा था कि उसने इस बात की शिकायत रांझी थाने में की थी लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्यवाही नहीं की लिहाजा आज वह उठा रही है।

सुसाइड नोट और बयान में अंतर 

छात्रा के सुसाइड नोट और उसके मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में अंतर सामने आ रहा है। छात्रा ने मेडिकल कॉलेज मैं मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा है कि अनुराग चौधरी और वरुण खन्ना उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। वह उन दोनों की हरकतों से बहुत परेशान हो चुकी थी। उसके सामने कोई रास्ता नहीं बचा था। लिहाजा उसने यह कदम उठाया।

मृतक छात्रा ने आरोपियों को फांसी देने की की मांग

मेडिकल कॉलेज में जिस दौरान मृतक छात्रा के बयान लिए जा रहे थे उसने मजिस्ट्रेट के सामने आरोपी अनुराग चौधरी और आरोपी वरुण खन्ना को फांसी की सजा देने की मांग की थी। मृतक छात्रा ने कहा है कि ये आरोपी किसी भी हाल में बचना नहीं चाहिए।

सितंबर महीने में भी घर से हो गई थी गायब 

आपको बता दें कि सितंबर महीने में भी छात्रा अपने घर से कहीं चली गई थी, जो ढूंढने पर रेलवे स्टेशन पर देखी गई थी। जिसके बाद छात्रा को समझा कर उसके घर छोड़ा गया था। उस दौरान छात्रा ने अपने बयान में एक बात कही थी कि वह अपने पिताजी के डांट के चलते घर से निकल गई थी।

पहले भी दोनों परिवार के बीच हो चुका है विवाद 
आरोपी अनुराग चौधरी और मृतक छात्रा के परिवार का पहले से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा के पिता पर आरोपी अनुराग चौधरी के पिता ने एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। पहले का विवाद लड़का लड़की की दोस्ती को लेकर बताया जा रहा है, बताया जा रहा है कि, अनुराग चौधरी और मृतक छात्रा के बीच में पहले से दोस्ती थी लिहाजा दोनों परिवार को यह बात पसंद नहीं आई और इसी बात को लेकर कई बार इनके बीच पहले भी विवाद हो चुका है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus