रायपुर. दिव्यांग छात्रा अविका पाल की पढ़ाई की दिक्कत अब दूर हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सात समंदर पार से दुर्ग जिले के कलेक्टर को दिव्यांग अविका की पढ़ाई की सारी दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए हैं. दरअसल पूरा निजी स्कूल शंकराचार्य विद्यालय भिलाई का है.

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन से हुई चर्चा में स्कूल प्रबंधन इस सत्र की फीस से छात्रा को राहत देने तैयार हो गया है. अब अविका अपनी पढ़ाई अच्छी तरह से जारी रख पाएगी. अविका की पढ़ाई की राह की दिक्कतें दूर हो गई है.

बता दें कि शंकराचार्य विद्यालय पांचवी कक्षा की छात्रा अविका पाल फीस जमा नहीं कर पाई थी. इस कारण उसे पढ़ाई में मुश्किल आ रही थी. यह प्रकरण मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद त्वरित पहल की. उन्होंने दुर्ग जिला प्रशासन को स्कूल प्रबंधन से चर्चा कर छात्रा की आगे की पढ़ाई के संबंध में हल निकालने निर्देश दिए थे.