शब्बीर अहमद, भोपाल। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले मध्यप्रदेश में दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला। बीजेपी विधायकों से लेकर मंत्रियों ने दीपोत्सव मनाया। साथ ही भव्य आतिशबाजी भी की। जानिए कहां-कहां दिखा उत्सव का माहौल 

मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया। इस दौरान बीजेपी कार्यालय में जमकर आतिशबाजी की गई। 

 मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मनाया दीपोत्सव

अयोध्या श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दीपोत्सव मनाया। मंत्री सारंग ने निवास पर परिवार के साथ 500 श्रीराम ज्योत प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया। मंत्री निवास पर दीपोत्सव के साथ भव्य आतिशबाजी भी की गई। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम विराजेंगे। प्रभु श्री राम के आगमन पर पूरा देश राममय हो गया और हर घर दीपोत्सव मन रहा है। 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भोपाल में मनाई गई ‘दिवाली’

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के बंगले पर जश्न मनाया गया। राम भक्तों ने जमकर आतिशबाजी की। राम मंदिर के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी की गई। इस दौरान राम मंदिर की मनमोहक कृति बनाई गई। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसका आयोजन किया था जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री  विश्वास सारंग कार्यक्रम में शामिल हुए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-