नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में एग्री-स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इस दौरान पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त भी जारी की जाएगी. इस योजना के तहत किसानों को 12वीं किस्त के रूप में 2000 रुपए उनके खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. Also read : कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव : छत्तीसगढ़ में पहला वोट पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने डाला, कही यह बात…

क्या है केंद्र की योजना

किसानों को आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत हर साल किसानों को 6000 रुपए दिए जाते हैं. ये 6000 रुपए 2-2 हजार रुपए की तीन किस्त में दी जाती है. इस योजना का उद्देश्य है कि छोटे और मझौले श्रेणी को किसानों को खेती-किसानी के बीच में आने वाली आर्थिक परेशानियों से निकाला जाए.

Also read : फोर्ब्स की बिलेनियर्स इंडेक्स में मुकेश अंबानी ने लगाई लंबी छलांग, लिस्ट में अडानी के नजदीक पहुंचे

आपके पास भी है फायदा लेने का मौका

केंद्र सरकार की किसानों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बेहद चर्चित योजना हैं. इसके तहत करीब 11 करोड़ किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुके है, और लाभ हासिल कर रहे हैं. अगर आप भी इसके दायरे में आते हैं, और अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो आपके पास मौका है. अगर आप भी इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Also read : किसानों की शॉपिंग : ‘सुपर बाजार’ आज खुलेंगे, प्रधानमंत्री मोदी 600 दुकानों का करेंगे उद्घाटन