Diwali Gold Shopping: यह पहली दीवाली होगी जब सरकार ने हालमार्क वाले सोने की बिक्री को अनिवार्य कर दिया है. इसलिए पब्लिक को भी इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि उन्हें दाम के मुताबिक शुद्ध सोना ही मिले.

इसके लिए उन्हें सोने के आभूषण पर हालमार्क मुहर और छह अंक वाले एचयूआईडी की पहचान करनी होगी. खुद इंडियन बुलियन एसोसिएशन ने इस बात के लिए ग्राहकों को इस त्योहार पर जागरुक रहने की अपील की है.

आगे चलकर होगी परेशानी (Diwali Gold Shopping)

दीवाली के त्योहार पर लोग सोने और चांदी की खरीद को शुभ मानते हैं. इसका कारण घर में सुख और समृद्धि का आना माना जाता है. इस त्योहार पर सोना खरीदने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा ज्वेलर्स से सोना लेते समय उसमें हालमार्किंग जरूर देखनी होगी. यही एक प्रकार की मुहर होती है और इससे सोने की शुद्धता की जांच प्रमाणित होती है. इसके साथ ही छह अंक का हालमार्क गहनों पर बीआईएस का तिकोना मार्क होना चाहिए. पीछे की ओर छह डिजिट का एचयू आईडी कोड भी अनिवार्य है. यूनिक आइडेटिफिकेशन (एचयूआईडी) नंबर भी ज्वेलरी पर होना जरूरी है.

इन बातों का रखिए ख्याल (Diwali Gold Shopping)

सोने की खरीद करने के दौरान सामने से आए लोक लुभावन आफर या वादों से बचना जरूरी है.
विश्वसनीय ब्रांड या ज्वेलर्स से सोना खरीदें, कैशबैक और गिफ्ट आफर की असलियत भी जान लें.
दीवाली पर साइबर अपराधी सक्रिय हैं. वह ईमेल और मैसेज पर लिंक भेजकर लालच देते हैं. इससे जरूर बचें.
सोने की खरीद पर बिल जरूर लें.
सोने की खरीद से पहले इसका भाव जरूर पता कर लें. इंडियन बुलियन एसोसिएशन की वेबसाइट पर 24, 22, 20 और 18 कैरेट के रेट दिख जाते हैं.
सोने की कीमत के अलावा गहनो की मेकिंग पर मेकिंग चार्ज लिया जाता है. इसे आप कम या ज्यादा भी करवा सकते है. यह पूरी तरह से नेगोशिएबल होता है.