हम आपके लिए बड़े ब्रोकरेज हाउस के शेयर की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें 50 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

नई दिल्ली. दिवाली पर अगर आप कहीं निवेश का सस्ता विकल्प खोज रहे हैं तो शेयर मार्केट आपके लिए बेहतर हो सकता है. शेयर बाजार ऐसी जगह हैं, जहां सही विकल्प चुनकर आप अपना निवेश बेहद कम समय में कई गुना तक बढ़ा सकते हैं. दिवाली पर खरीदने के लिए हम आपके लिए बड़े ब्रोकरेज हाउस के शेयर की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें 50 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अगला एक साल बाजार के लिए चुनौती भरा होगा. नवंबर-दिसंबर 2018 में 5 राज्यों में होने वाले चुनाव और 2019 के आम चुनाव जैसे फैक्टर महत्वपूर्ण हैं. आर्थिक कारणों में बढ़ता जीडीपी प्रमुख है. वहीं फिस्कल डेफिसिट, लिक्विडिटी क्राइसिस और ग्लोबल संकट को भी ध्यान में रखना होगा. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक बाजार की नजर चीन अमेरिका ट्रेड वार, क्रूड की सप्लाई और ईरान के अलावा IL&FS के संकट के बाद लिक्विडिटी की स्थिति पर रहेगी.

 

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट की दिवाली लिस्ट- 

शेयर स्टॉप लॉस टारगेट रिटर्न
स्टील स्ट्रीप व्हील्स 998 रुपए 1,425 रुपए 43%
अशोक लेलैंड 112 रुपए 154 रुपए 38%
ट्राइडेंट 63 रुपए 86 रुपए 36%
मोल्ड टेक पैकेजिंग 261 रुपए 345 रुपए 32%
रिलायंस इंडस्ट्रीज 1,053 रुपए 1,346 रुपए 28%
बजाज फाइनेंस 2,084 रुपए 2,642 रुपए 27%
मिंडा इंडस्ट्रीज 310 रुपए 393 रुपए 27%
L&T इंफोटेक 1,698 रुपए 2,139 रुपए 26%
सिप्ला 625 रुपए 744 रुपए 19%
टाइटन कंपनी 778 रुपए 929 रुपए 19%
ICICI बैंक 322 रुपए 372 रुपए 16%
HUL 1,564 रुपए 1,724 रुपए 10%

* HDFC सिक्युरिटीज की दिवाली पिक्स-

शेयर टारगेट रिटर्न
हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन 177 रुपए 32.78%
पराग मिल्क फूड्स 329 रुपए 29.27%
डॉ रेड्‌डीज 2,952 रुपए 21.77%
साएंट लिमिटेड 748 रुपए 21.16%
सन फार्मा 690 रुपए 20.16%
एक्साइड इंडस्ट्रीज 304 रुपए 19.69%
ICICI बैंक 411 रुपए 17.46%
अपोलो हॉस्पिटल 1,368 रुपए 15.54%
एवरेस्ट इंडस्ट्रीज 558 रुपए 15.06%
कमिंस इंडिया 817 रुपए 6.80%