प्रतीक चौहान. रायपुर. दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशियालिटी ( DKS) हॉस्पिटल में जल्द ही मरीजों के परिजनों को छत्तीसगढ़ी व्यंजन खाने को मिलने वाले है. यहां अस्पताल परिसर में मौजूद दुकानों का टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द दुकानों के टेंडर निकाले जाने की खबर है.

DKS के सूत्र बताते है कि यहां छत्तीसगढ़ व्यंजन के लिए भी महिला स्व सहायता समूहों से बातचीत किए जाने की तैयारी है, इसके अलावा भी जो छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाने के लिए दुकान लेने टेंडर नियमों के मुताबिक उन्हें भी दुकान अलॉट किए जाने की तैयारी है.

इसके अलावा डीकेएस परिसर स्थित 4 दुकानों के टेंडर की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है और जल्द ही नियमों के मतुबिक टेंडर फ्लोट किया जा सकता है. यहां दुकाने केवल उन खाद्य सामग्रियों के लिए दी जाएगी जिससे अस्पताल के मरीज और उनके परिजनों के साथ डॉक्टर और अस्पातल के स्टॉफ के लिए जरूरी हो. इसके अलावा मिल्क पार्लर के लिए भी एक अलग दुकान का टेंडर निकालने जाने की सूचना है.

बता दें कि यहां करीब 2 वर्षों से दुकानें बंद पड़ी हुई है, जिससे राजस्व का भारी नुकसान अस्पताल प्रबंधन को हो रहा है और कोरोना काल के कारण टेंडर प्रक्रिया भी अधूरी रह गई.

रायपुरः किसी ‘कचरा घर’ से कम नहीं है तहसील दफ्तर, पीने का पानी भी नहीं मिलेगा