कार ड्राइविंग का शौक है और लॉन्ग ड्राइव पर जाने का रोमांच गुदगुदाता है तो सुरक्षा की दृष्टि से कुछ खास पहलुओं को कभी भी नजरंदाज नहीं करना चाहिए. आज हम आपको हैंड ब्रेक के इस्तेमाल और उसे लेकर कुछ गलतियों के बारे में बताते हैं. यह टिप्स आपके काफी काम आ सकती है.

आपको बता दें कि कार का हैंडब्रेक एक ऐसा फीचर है, जिसे, सभी लोग इस्तेमाल करते हैं. आपको यह पता होना चाहिए कि इसे किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे बेवजह किसी मुश्किल में न पड़ें. पार्किंग में कार खड़ी करने के बाद ज्यादातर लोग पहले हैंडब्रेक लगाते हैं. ऐसा करने से ढलान पर कार आगे या पीछे नहीं जाती है. आपको यह पता होना चाहिए कि लंबे समय तक कार पार्क करने पर हैंडब्रेक का इस्तेमाल करना महंगा पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हैंडब्रेक एक ऑप्शनल ब्रेक होता है. इसके इस्तेमाल से डायरेक्ट गाड़ी के पीछे के पहिए रुक जाते हैं.

जब भी गाड़ी पार्क करें तब हर बार आपको इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन ध्यान रहे कि गाड़ी को बहुत लंबे टाइम के लिए खड़ा न करें. ऐसा सिर्फ पहाड़ी पर नहीं, बल्कि सपाट हिस्से के लिए भी लागू होता है. इसके बदले आप गियर या पहियों के नीचे पत्थर भी रख सकते हैं.

दरअसल, अगर आप अपनी गड़ी को लंबे समय के लिए पार्क कर रहे हैं तो इसका इस्तेमाल बिलकुल भी न करें. ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट का कहना है कि लंबे समय तक गाड़ी पार्क रहने से ब्रेक पैड के जाम होने का खतरा बढ़ जाता है. एक बार ब्रेक बैड जाम हो जाते हैं तो फिर इन्हें बदलना जरूरी होता है. इस स्थिति में बड़ी राशि खर्च करनी पड़ सकती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक