नई दिल्ली। दीपावली का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है. दीपावली का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है, लेकिन इससे पहले धनतेरस का त्योहार आता है. धनतेरस के दिन लोग अपने घरों के लिए कई सारी चीजें खरीदते हैं. इस दिन खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा की जाती है.
सैकड़ों करोड़ हर साल कमाने के बाद भी इस लिस्ट में पीछे हैं रतन टाटा, जानिए वजह…https://t.co/tiMTngPqmI
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 30, 2021
इस दिन धन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए पूजा के साथ विशेष उपाय भी किए जाते हैं. धनतेरस 2021 पर धन की समस्या को दूर करने के लिए किए गए उपाय जीवन में शुभ फल प्रदान करते हैं. इसके साथ ही धनतेरस पर शुभ मुहूर्त जहां पर धन रखते हैं या तिजोरी में कुबेर देवता की विधि पूर्वक पूजा करें और इस मंत्र का जाप करें-

‘यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये
धन-धान्य समृद्धि मे देहि दापय दापय स्वाहा।’
पंचांग के अनुसार 2 नवंबर 2021, मंगलवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. इस तिथि को ही धनतेरस 2021 का पर्व मनाया जाएगा. धनतेरस 2021 को धन्वंतरि देव जयंती 2021 के रूप में भी मनाते हैं. धनतेरस 2021 पर धनवंतिर देव की पूजा के साथ कुबेर, लक्ष्मी, गणेश और यम की भी पूजा की जाती है. इस दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है.
Fire-Boltt ने लॉंच की Invincible Smartwatch, जानिए इसकी खासियत… https://t.co/ximxiIxrim
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 30, 2021
धनतेरस पूजा मुहूर्त
धनतेरस पर पूजा का मुहूर्त सुबह 06 बजकर 18 मिनट और रात 10 से 08 बजकर 11 मिनट और 20 सेकेंड तक रहेगा. इस समय अवधि में धन्वंतरि देव की पूजा की जाएगी. प्रदोष काल 5 बजकर 35 मिनट और 38 सेकेंड से 08 बजकर 11 मिनट और 20 सेकेंड तक रहेगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक