Saving Tips News: कई बार लोगों को यह कहते सुना होगा कि वे बचत नहीं कर पा रहे हैं. वेतन आता है और चला जाता है. दूसरी ओर कुछ लोग सोचते हैं कि उन्हें पहले अपना मासिक खर्च पूरा करना चाहिए और फिर बचत करनी चाहिए, लेकिन यह सोच विचार बनकर रह जाती है. महीने के अंत में भी बचत संभव नहीं हो पाती है. ऐसे में आज हम आपको नए साल पर बचत करने के टिप्स देने जा रहे हैं. इन्हें अपनाकर सैलरी आते ही नए साल में आसानी से बचत की जा सकती है.

बता दें कि बचत आय का वह हिस्सा है, जो मौजूदा खर्चों पर खर्च नहीं किया जाता है. यह भविष्य के उपयोग के लिए अलग रखा गया धन है और तुरंत खर्च नहीं किया जाता है, बल्कि इसका उपयोग आपात स्थिति या उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया जाता है, जिसके लिए बचत की जा रही है.

हमें पैसा क्यों बचाना चाहिए ? अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है. यहां बता दें कि पैसे बचाकर इसका इस्तेमाल कई जरूरी कामों में किया जा सकता है. बचत का उपयोग अल्पावधि में उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है, जिसमें कोई सामान या अन्य सर्विस खरीदना शामिल हो सकता है. वहीं दूसरी ओर लंबी अवधि के लिए बचत करने का मकसद पढ़ाई जारी रखना, कार या घर खरीदना, शादी करना आदि हो सकता है. इसके अलावा बचाए गए पैसों का इस्तेमाल किसी बीमारी के इलाज में भी किया जा सकता है.

ऐसे में अगर किसी मकसद को पूरा करने के लिए सेविंग की जा रही है तो सैलरी आते ही एक काम तुरंत कर लेना चाहिए. वो काम ये होना चाहिए कि सैलरी आते ही अपनी सेविंग्स का एक हिस्सा अलग रख दें. ऐसा करने से हर महीने बचत करने की आदत बन जाएगी और एक रकम भी बच जाएगी. सैलरी का कम से कम 10-15% बचाना चाहिए। इससे आप हर महीने हजारों रुपए बचा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें –  चीन में कोरोना का कहर : एक दिन में ही 3 करोड़ 70 लाख केस, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 3 हजार संक्रमित

CG NEWS : अचानक आंगनबाड़ी भवन गिरने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो…

CG CRIME : कपड़ा गोदामों में चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार, अनोखे ढंग से वारदात को देते थे अंजाम

India Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा की दिल्ली में एंट्री, लाल किले पर राहुल गांधी की होगी जनसभा, फिर अगला पड़ाव होगा UP

Post Office News : आसानी से खोलें अकाउंट, जानिए Loan से लेकर Cashback तक का कैसे मिलेगा लाभ…