IFFCO Khad Center : भारत में खाद के मामले में अधिकांश किसानों के लिए इफको ही एकमात्र विश्वसनीय कंपनी मानी जाती है. इसलिए इफको बाजार खोलना एक फायदे का सौदा हो सकता है. इफको बाजार खोलने के लिए नियमों और दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना पड़ता है. खाद बजार खोलने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होता है क्योंकि यह सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा होता है.

खास कर इफको बाजार सेंटर खोलने के लिए इन पांच शर्तों को पूरा करना जरूरी होता है.

सबसे पहले चाहिए जमीन (IFFCO Khad Center)

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए जगह या जमीन की सबसे पहली जरूरत होती है. इसलिए अगर आप इफको बाजार सेंटर खोलना चाहते हैं तो आपके पास जमीन होना जरूरी है. जगह इतनी बड़ी होनी चाहिए की ऑफिस और गोदाम खोलने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाए. गोदाम में सुरक्षा के पूरे इंतजाम होने चाहिए ताकि जो भी उत्पाद आप गोदाम में रख रहें हैं, वो सुरक्षित रहे. इफको बाजार सेंटर खोलने के लिए लगभग 1000 वर्ग फुट के आस-पास की जगह होती है. जहां 800 वर्गफुट में गोदाम और 200 वर्गफुट में ऑफिस खोल सकते हैं.

10 से 20 लाख रुपये की जरूरत

इफको बाजार खोलने के लिए जमीन के बाद दूसरी बड़ी शर्त पूंजी की होती है. सेंटर चलाने में सामान खरीदने के लिए आपको पैसे की आवश्यकता होती है. बाजार खोलने के लिए गारंटी के तौर पर कंपनी भी कुछ पैसे अपने पास जमा कराती है. इसके अलावा जो माल आप कंपनी से खरीदेंगे उसके लिए भी भुगतान करना पड़ेगा. इसके बाद फिर जैसे जैसे आपका माल खत्म होगा, वैसे वैसे आपको ऑर्डर करना पड़ेगा. इफको बाजार खोलने के लिए 10 से 20 लाख रुपये की जरूरत होती है. इसमें सभी प्रकार का खर्च शामिल है.

बाजार सेंटर के लिए कर्मचारी

खाद सेंटर खोलना और चलाना अकेले का काम नहीं होता है. इसलिए इसके सफल संचालन के लिए कर्मियों की आवश्यकता होती है. इफको खाद सेंटर में काम करने के लिए कम से कम दो से तीन व्यक्तियों की जरूरत पड़ सकती है. हालांकि कर्मियों की संख्या इस बात पर निर्भर करती है कि आपका सेंटर किस तरह चल रहा है और खाद की बिक्री कैसी हो रही है.

डीलरशिप के लिए लाइसेंस

इफको खाद सेंटर आप अपनी मर्जी से अन्य दुकान की तरह नहीं खोल सकते हैं. इसके लिए आपको लाइसेंस लेना पड़ता है. लाइसेंस लेने से आपके ऊपर जिम्मेदारी बढ़ जाती है क्योंकि यह बिजनेस सीधे लोगों के भोजन से जुड़ा हुआ है. इसलिए अगर आपकी तरफ से खराब खाद की आपूर्ति होती है तो किसान का पूरा खेत खराब हो सकता है. सरकार खाद दुकान खोलने के लिए लाइसेंस जारी करती है. इसके लिए एक प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है. इसलिए खाद सेंटर खोलने के लिए सबसे पहले लाइसेंस लेना जरूरी है.