रामकुमार यादव, अंबिकापुर। नगर के कोविड-19 अस्पताल में कोरोना का इलाज कर रहा डॉक्टर खुद कोरोना की चपेट में आ गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर का अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही जिला अस्पताल के कैजुअल्टी को बंद कर दिया गया है.

अंबिकापुर में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला व स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. अंबिकापुर में 14 जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. अंबिकापुर शहर की बात करें तो अब तक 79 मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 25 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, वहीं 53 मरीज एक्टिव हैं. एक कोरोना पेशेंट की एम्स रायपुर में मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य अधिकारी पीएस सिसोदिया ने बताया है कि अंबिकापुर कोविड-19 अस्पताल में अब तक 274 मरीज आ चुके हैं, जिनमें से 220 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.