मथुरा. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में टी-शर्ट और हाफ पैंट में सरकारी गाड़ी में बैठकर कुत्ते को सिविल लाइंस इलाके में घुमा रहे SDM एक पत्रकार पर भड़क गए. अधिकारी ने गाली देते हुए पत्रकार के हाथ को मरोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि एक पत्रकार ने कुत्ते को सरकारी गाड़ी में घुमाते SDM की तस्वीर खींच ली. जिसके बाद पत्रकार पर अधिकारी ने रौब जमाने का प्रयास किया. सोमवार को मथुरा में इस मामले को लेकर पत्रकारों में आक्रोश नजर आ रहा है. जिलाधिकारी ने जांच करने के लिए दो सदस्यीय जांच समीति का गठन किया है. वहीं, सहायक नगर आयुक्त ने भी इस मामले में सदर थाने में तहरीर दी है.

देखिए वीडियो –

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, कि मथुरा-वृंदावन नगर निगम के सहायक आयुक्त राज कुमार मित्तल पत्रकार से बेहद आक्रामक लहजे में पूछते दिख रहे हैं कि उसने उनकी और कुत्ते की तस्वीर किस हक से ली. वीडियो में पत्रकार यह कहते नजर आ रहा है कि आप (सहायक नगर आयुक्त) कार्य अवधि में सरकारी गाड़ी में बैठकर कुत्ते को घुमा रहे हैं, तो मैं एक पत्रकार होने के नाते एक तस्वीर भी नहीं ले सकता क्या?

इसे भी पढ़ें – 180 किलो का व्यक्ति बन गया फर्जी इंस्पेक्टर, फिर करने लगा ये काम… देखें Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्रकार के ऐसा कहने पर सहायक नगर आयुक्त और भी ज्यादा आग-बबूला हो गए और उसके हाथ की उंगलियों में उंगलियां फंसाकर मरोड़ने लगे. हालांकि, वह घटनास्थल पर मौजूद अन्य पत्रकारों और आम जनों के समझाने पर वहां से चले गए. सहायक नगर आयुक्त के इस अपमानजनक व्यवहार से आहत पत्रकार दीपक चौधरी ने जिलाधिकारी सहित सभी मीडियाकर्मियों को घटना की जानकारी दी.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक