नई दिल्ली. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने अमेरिकी सेना के उस प्रशिक्षित कुत्ते की तस्वीर को सार्वजनिक किया है जिसने आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) को मारने में अहम भूमिका निभाई. यह कुत्ता बेल्जियन मालिनोस नस्ल का है.

बेल्जियन मेलिनोस प्रजाति के कुत्ते उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने यूएस नेवी सील टीम की अल-कायदा के संस्थापक लादेन को एबटाबाद में ढूंढने में मदद की थी.

ट्रंप (Trump) ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने अद्भुत कुत्ते की एक तस्वीर को सार्वजनिक किया है जिसने आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल-बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) को पकड़ने और मारने में बड़ी भूमिका निभाई.

इन Hot Photos से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं तारा सुतारिया

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले बेल्जियन मेलिनोस कुत्ते उस विशेष टीम का हिस्सा थे जो दिल्ली में सुरक्षा जांच के लिए आए थे. भारत में इन कुत्तों को शिकारियों को पकड़ने के लिए असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में इस्तेमाल किया जा रहा है. सीआरपीएफ और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड द्वारा 2011 से ज्यादातर इन्हें माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में प्रयोग किया जाता है.