राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. लगातार अपने बयानों के लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई व पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है. जिसे बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट किया है. लक्ष्मण सिंह वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस के एक कार्यकर्ता हैं, इसके अलावा कुछ नहीं.
नरेंद्र सलूजा के पोस्ट के अनुसार पूर्व कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि ”राहुल गांधी कांग्रेस के एक कार्यकर्ता है , सांसद मात्र है…वो अध्यक्ष नहीं है…इसके अलावा वो कुछ नहीं है. ना आप लोग राहुल गांधी को इतना हाईलाइट करो और ना हम करे. कोई जन्म से बड़ा नेता नहीं बनता है…कर्म से बनता है. राहुल गांधी को आप इतना बड़ा नेता मत मानिये , मैं तो नहीं मानता हूँ….”
सलूजा ने तंज कसते हुए अपने पोस्ट में आगे कहा, ”यह विचार कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह जी के भाई कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह जी के राहुल गांधी के बारे में है. अब जब इनके राहुल गांधी के बारे में ये विचार है तो…?”
गौरतलब है कि लक्ष्मण सिंह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई हैं. विधानसभा चुनाव में राघोगढ़ सीट से चुनावी मैदान में थे. लेकिन बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका मीना से 61570 वोटों से चुनाव हार गए. 2018 के विधानसभा चुनाव में लक्ष्मण सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी ममता मीना को 9797 वोटों से चुनाव हराया था. लेकिन इस बार वोटों का मार्जिन काफी बड़ा रहा. लक्ष्मण सिंह 50 हजार का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus