रायपुर। आजकल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से लोगों को एक मैसेज भेजा जा रहा है. हो सकता है कि आपके पास भी RBI का कोई मैसेज आया हो या फिर आने वाला हो. अगर ऐसा हो, तो इस मैसेज को आप बिना पढ़े डिलीट करने की गलती मत कीजिएगा. क्योंकि ये मैसेज आपके बहुत काम का है.
दरअसल RBI ने अपने मैसेज में एक टेलीफोन नंबर दिया है, जिस पर मिस्ड कॉल करके आप वित्तीय लेनदेन और आरबीआई के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़ों से संबंधित कोई भी जानकारी ले सकते हैं. आप 8691960000 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
‘आरबीआई बोल रहा है’
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक नए प्रोग्राम की शुरुआत की है, जिसका नाम रखा है ‘आरबीआई बोल रहा है’ रखा गया है.
ये SMS सुरक्षित ट्रांजैक्शन के लिए बहुत जरूरी है. वैसे भी RBI कई जरूरी मैसेज लोगों को करता है और आगे भी करेगा, जो ट्रांजैक्शन के लिए बेहद अहम है. लेकिन अमूमन ये देखा गया है कि हम कई मैसेज बिना पढ़े ही डिलीट कर देते हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले कई लोगों को एक ईमेल आया था, जिसे RBI की ओर से भेजने का दावा किया गया था, जबकि ये फर्जी था. लोगों को ऐसे ही फर्जीवाड़े से बचाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मैसेज भेजा है.