नई दिल्ली. अगले महीने की 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज़ होने जा रहा है. टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी है जो अकेले ही सभी टीमों पर भारी है और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिता सकता है. हम बात कर रहे हैं हार्दिक पांड्या की. हार्दिक पांड्या भारत के मैच विनर खिलाड़ी हैं.

इसे भी पढ़ें : जब भड़क उठे धोनी, इस खिलाड़ी पर फूट पड़ा गुस्सा, दिखा कैप्टन कूल का यह रूप

रविवार को हुए आईपीएल मैच में पांड्या नहीं खेल रहे थे जिससे उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. हार्दिक पांड्या प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद से वे मैच नहीं खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने बताया कि हार्दिक पांड्या को चोट से उबरने के लिए कुछ समय चाहिए.

इसे भी पढ़ें : T20: इस क्रिकेटर का नहीं हुआ सलेक्शन, कहीं डूब न जाए टीम की लुटिया!

चोट से उबरने के बाद अब पांड्या अब अपनी फिटनेस पर लगे हुए हैं. उनकी खराब फिटनेस के बावजूद सलेक्टर्स ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना है. इसकी एकमात्र वजय यह है कि पांड्य अकेले ही मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं.

पंड्या गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अव्वल हैं. वे अपने बल्ले से मैदान के हर कोने से रन चुराने में सक्षम हैं. इसके साथ ही वे टीम इंडिया के लिए तेजी से रन भी बनाते हैं.

इसे भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किया खास रिकॉर्ड, कोहली के इस क्लब में हुए शामिल …

आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज़ 17 अक्टूबर से यूएई में होने जा रहा है. पहले ये टूर्नामेंट भारत में होना था. लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : IPL-14 : KKR और RCB के बीच मुकाबला, विराट कोहली और इयोन मोर्गन होंगे आमने-सामने