हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में आईएएस संतोष कुमार वर्मा के मामले में संदेह से चर्चा में आए डीपीओ अकरम शेख का तबादला कर दिया गया है. कोर्ट के फर्जी आदेश मामले में पिछले दिनों डीपीओ अकरम शेख से भी पुलिस ने कई घंटों तक पूछताछ की थी. हालांकि पूछताछ के बाद अकरम शेख को देर रात छोड़ दिया गया था.

मामले में पुलिस जिला लोक अभियोजन अधिकारी अकरम शेख से भी जानकारी ले रही थी, लेकिन इस बीच उनका तबादला भोपाल कर दिया गया. अब वह  भोपाल के लोक अभियोजन संचालनालय में सहायक संचालक का पदभार संभालेंगे. जांच में फिलहाल शेख की सीधी भूमिका सामने नहीं आई है, लेकिन मामले से जुड़ी कुछ बातों की तसदीक के लिए पुलिस उनसे पूछताछ कर उनका बयान दर्ज कर चुकी है.

इसे भी पढ़ें ः IAS संतोष वर्मा को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश, 3 दिन और रिमांड पर रहेंगे अफसर

इधर मामले में जिला जज का फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर पदोन्नति पाने वाले आईएएस संतोष कुमार वर्मा को रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां एमजी रोड पुलिस को 17 जुलाई तक रिमांड मिली है. पिछले दो दिनों की पूछताछ में कई तकनीकी टेक्निकल एविडेंस पुलिस ने जप्त किए हैं.

यह है मामला

संतोष वर्मा के खिलाफ साल 2016 में एक महिला की शिकायत पर इंदौर के लसुड़िया थाने में शादी का झांसा देकर ज्यादती करने का मामला दर्ज किया गया था. चूंकि संतोष वर्मा को राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशानिक सेवा यानी आईएएस (IAS) के पद पर पदोन्नत किया जा रहा था. तब लोक सेवा आयोग ने इनके खिलाफ दर्ज अपराधिक प्रकरण और कोर्ट में लंबित मामलों की जानकारी मांगी थी. लेकिन संतोष वर्मा ने बरी होने का कोर्ट का झूठा आदेश पेश कर आईएएस (IAS) पद पर पदोन्नती ले ली.

इसे भी पढ़ें ः CM शिवराज की 3 बेटियों की कल होगी शादी, वैवाहिक रस्मों में पत्नी के साथ हुए शामिल

देखिये वीडियो: