कोरबा। जिस जानलेवा ब्लू व्हेल गेम को खेलकर कई लोगों की मौत हो गई है, तो कईयों की जान जाते-जाते बची. जिसे बंद करने के लिए सुप्रीम कोर्ट को सरकार को आदेश जारी करना पड़ा. उसी ब्लू व्हेल गेम से संबंधित सवाल डीपीएस स्कूल की अर्ध वार्षिक परीक्षा में पूछने का मामला सामने आया है. जो कि न तो किसी किताब का हिस्सा है और न ही किसी भी पाठ्यक्रम का.
मामला शुक्रवार का है हिंदी के प्रश्न पत्र के 12 वेीं के प्रश्नपत्र में ब्लू व्हेल खेल से संबंधित दो मित्रो के बीच के संवाद को (लगभग ५० शब्द) में लिखने कहा गया था. मामले का खुलासा होते ही शिक्षा विभाग में जमकर हड़कंप मच गया है. जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने इसे स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही मानते हुए डीपीएस स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी.
उधर मामले का खुलासा होने के बाद डीपीएस प्रबंधन सामने आने से कतरा रहा है और इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.