रायपुर. गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में अजीत जोगी के स्वास्थ में लगातार सुधार हो रहा है. इसी बीच जोगी को ICU से मेदांता अस्पताल के प्राइवेट रूम में ट्रांस्टफर करने की तैयारी की जा रही है. यह जानकारी मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल बुलेटिन के माध्यम से मिली है.

अजीत जोगी की MRI और गहन क्लिनिकल जांच के बाद पता चला कि व्यस्त दिनचर्या, लगातार दौरे और रोज़ाना चेयर पर बैठकर ही लोगों से मिलने की वजह से यह दर्द उठा है. ये दर्द मांसपेशियों से जुड़ा हुआ है. अत्याधुनिक दवा, फिजियोथैरेपी से इस दर्द का इलाज किया जाएगा.

अजीत जोगी का पिछले दो महीनों से पीठ के दर्द का इलाज किया जा रहा है. इसी कड़ी में कल देश के विख्यात दर्द चिकित्सक डॉक्टर जीपी दुरेजा और पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज ओमर अपनी टीम के साथ मेदांता अस्पताल पहुंचे.

डॉक्टर जीपी दुरेजा ने बताया कि अजीत जोगी के दर्द को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. उनकी स्थिति सामान्य है. अगले 10-15 दिनों में जोगी का मेदांता अस्पताल गुरुग्राम और इंडीयन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर नई दिल्ली में दर्द का इलाज किया जाएगा. वहीं डॉक्टर दुरेजा ने विश्वास जताया कि जोगी पूरी तरह दर्द से मुक्त होकर छत्तीसगढ़ वापस लौटेंगे.