राजीव मिश्र, भिलाई. दुर्ग सहित प्रदेश भर के शहरों में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करीब 300 करोड़ की ठगी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस टोगो कम्पनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है. टोगो कम्पनी के डायरेक्टर डॉ पृथ्वीपाल सिंह को भिलाई की छावनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डॉ पृथ्वीपाल सिंह को भिलाई की छावनी थाना पुलिस ने महासमुंद से प्रॉटेक्शन वारंट में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

आपको बता दें कि इस चिटफंड कंपनी के खिलाफ पहली शिकायत 2014 में हुई थी जब मेच्योरिटी होने के बाद भी किसी इन्वेस्टर को एक रूपये का भी भुगतान नही दिया गया था. जिसके बाद छावनी थाने में कम्पनी के डायरेक्टर डॉ पृथ्वीपाल सेठी सहित जीएम एसके मण्डल, अजय कुमार सिंह, एरिया मैनेजर पियूष मजूमदार, स्टेट हेड प्रशांत मजूमदार और पीके दास के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था.

इस मामले में अब जाकर डायरेक्टर की गिरफ्तारी हुई है. इस केस में इनकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना जा सकता है. कम्पनी का 1996 में पहला ऑफिस पॉवर हाउस के पास आरएस मार्केट में खोला गया था. कम्पनी ने अपनी प्रॉपर्टी एक हजार करोड़ की बताई है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्पनी के साढ़े तीन हजार से अधिक ग्राहक रजिस्टर्ड थे. जिनसे लगभग 300 करोड़ रुपये इलाहाबाद, लखनऊ और मुंबई के खातों में जमा हुये. टोगो स्वास्थ एवं जनकल्याण संस्थान के नाम से संचालित थी. चिटफंड कंपनी फरारी के दौरान मुंबई की किसी कम्पनी में बतौर कर्मचारी काम करता था. फिलहाल पुलिस अब इस पूरे मामले से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है.