नई दिल्ली.  तेलंगाना में जिस तरह से वेटनरी डॉक्टर की गैंगरेप के बाद निर्मम हत्या कर दी गई, उसके बाद इस घटना को लेकर देशभर में लोगों के भीतर गुस्सा है और वह महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इन तमाम हंगामे व प्रदर्शन के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री केसीआर के पास पीड़ित परिवार से मिलने के लिए समय नहीं है. दरअसल इस घटना के बाद जब केसीआर से पूछा गया तो उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया. मुख्यमंत्री केसीआर दिल्ली में एक हाई प्रोफाइल शादी में शिरकत करने पहुंचे हैं.

इस घटना पर मुख्यमंत्री कार्यालय से बयान जारी किया गया था. यही नहीं मुख्यमंत्री ने टीआरएस के एक विधायक के यहां भी शादी में शिरकत की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मुख्यमंत्री की जमकर आलोचना की थी. मुख्यमंत्री चार्टर विमान से दिल्ली पहुंचे हैं, माना जा रहा है कि दिल्ली में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री के इस बर्ताव से लोगों में काफी नाराजगी है और वह सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

हनी ट्रैपः मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने भी ‘हनी’ से अपना मन बहलाया, की अश्लील बातें… सुने पूरी बातचीत

बता दें कि 27 नवंबर को शमशाबाद आउटर रिंग रोड के पास एक 25 वर्षीय महिला पशु डॉक्टर के साथ चार ट्रक ड्राइवर व क्लीनर ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके बाद महिला को जिंदा जला दिया. इस घटना के बाद लोग पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने सड़क पर उतरकर इस घटना के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.

जिस तरह से लोगों के भीतर इस घटना के बाद गुस्सा है उसकी वजह से पीड़िता के घर के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों को और बाहरी लोगों को इलाका छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. यहां तक कि राजनीतिक दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा और उन्हें पीड़िता के परिवार से मिले बिना ही वापस जाना पड़ा. प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार के लिए न्याय देने को लेकर जवाब दें. लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार को सहानुभूति की जरूरत नहीं है.