रायपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शनिवार को बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी और धरम लाल कौशिक के साथ मौजूद डॉ. रमन सिंह ने राफेल मसले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राहुल और कांग्रेस की हार  हुई है. दूसरी बार केंद्र सरकार को कोर्ट ने क्लीन चिट दी है. देश की जनता ने भी राफेल मसले पर मोदी सरकार पर विश्वास जताया है.

डॉ.रमन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कोर्ट से माफी मांगे. राहुल को कोर्ट ने नसीहत भी दी थी कि इस तरह के जूठे आरोप न लगाएं. इसके साथ कांग्रेस एक बार फिर देश के सामने बेनकाब हुई है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और मुख्यमंत्री जनता को धोखा देने में लगे हुए हैं. धान खरीदी, रोजागर, विकास के नाम पर झूठ पर झूठ बोल रहे हैं.

रमन सिंह ने भूपेश बघेल को यह भी नसीहत दी कि भाषा की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. वे सावरकर, पटेल पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. आरएसएस जो दुनिया की सांस्कृतिक ताकत है उस पर असभ्य बातें कर रहे हैं. यह उनके अमर्यादित आचरण को दर्शाता है. किसी भी राजनैतिक दल को, नेता को ऐसी अमर्यादित टिप्पणियों से बचना चाहिए.

छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद खराब है. लोग तो कह रहे हैं कि सैंया भये कोतवाल तो डर काहे की स्थिति है. लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस को विपक्ष के नेताओं की ओर लगा दिया गया है. अवैध शराब खुलेआम बिक रहा है. रोज 3 करोड़ के अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. भूपेश टैक्स चल रहा है.