रायपुर…आगामी 14 अगस्त को छत्तीसगढ़ में रमन सरकार के 5000 दिन पूरे हो जायेंगे और इतने दिन तक लगातार शासन करने वाले वे भाजपा के पहले मुख्यमंत्री होंगे…इस उपलब्धि को यादगार बनाने के लिये सरकार और संगठन ने व्यापक तैयारियां शुरु कर दी है…सरकार की ओर से इसी दिन से मजदूरों के लिये सस्ते दर पर भोजन देने की योजना की शुरुआत की जायेगी और इस दिन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह किसी एक सेंटर पर मजदूरों के साथ बैठकर भोजन भी करेंगे..राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों ने इस दिन को खास बनाने के लिये बड़े पैमाने पर रक्तदान करने की तैयारी की है,जिससे जरूरतमंदों के लिये ब्लड बैंक में ब्लड़ जमा कराया जा सके…इसके अलावा इसी दिन स्काउट एंड गाइड से जुडे बच्चे प्रदेश भर के 5000 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ छत्तीसगढ़ का संदेश देंगे…भाजपा प्रदेश संगठन ने भी इस मौके को खास बनाने के लिये व्यापक तैयारियां शुरु कर दी है….आने वाले 15 दिनों में इस मौके को खास बनाने के लिये कुछ और नये आईडिया पर काम भी चल रहा है,जिसके लिये विशेषज्ञों की टीम काम कर रही है….