रायपुर- छत्तीसगढ़ में किसानों की आत्महत्या के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी कारण से यदि कोई किसान आत्महत्या करता है, तो मैं इसे गलत मानता हूं. आत्महत्या गलत प्रवृत्ति है. किसी भी समस्या का समाधान आत्महत्या नहीं है.

डा.रमन सिंह ने कहा कि किसानों की आत्महत्या को लेकर जिस तरह की रिपोर्ट आ रही है, हम मामले अलग-अलग तथ्य लिए हुए हैं. यदि कोई पारिवारिक झगड़ों की वजह से भी आत्महत्या कर रहा है, तो ये गलत है. उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि इस तरह की भावनात्मक बातों से बचना चाहिए. उन्होंने मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स को लेकर कहा कि ऐसे मामलों को ज्यादा हाईलाइट करना भी भावनाओं को उकेरने की तरह हैं, लिहाजा इन तथ्यों को हाइलाइट करने से बचना चाहिए.

किसानों की स्वाभाविक आत्महत्या पर भी हो रही राजनीति- बृजमोहन अग्रवाल

किसानों की आत्महत्या के मामलों को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्वाभावित आत्महत्या को खेती-किसानी में दिक्कत बताकर कांग्रेस राजनीति कर रही है. स्वाभाविक आत्महत्या के मामलों को कर्ज से परेशान बताकर दूसरा रूप देने की कोशिश की जा रही है. छत्तीसगढ़ में ऐसी राजनीति सफल नहीं होगी. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि किसानों की आत्महत्या को लेकर आ रही रिपोर्ट बताती है कि पारिवारिक मामलों को लेकर किसानों ने आत्महत्या की है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में यदि किसानों के सामने कर्ज को लेकर या दूसरी किसी भी तरह की समस्या है, तो किसान परेशान ना हो. किसान आकर मुझसे मिल सकते हैं, मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं, या फिर अपने जिलों में कलेक्टरों से मिल सकते हैं. किसानों से संबंधित सभी तरह की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान ढूंढा जा सकता है, आत्महत्या विकल्प नहीं है.