रायपुर.  डीकेएस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक और चौकीदार डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता के काले कारनामों के साथ उनके रहस्यमयी कारनामें भी सामने आ रहे है.

आरोपी डॉ पुनीत गुप्ता ने डीकेएस में अपने एक चेंबर के अंदर गुप्त शयन कक्ष बनवाया है. एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इस शयन कक्ष में पहुंचने का एक गुप्त रास्ता डॉ पुनीत गुप्ता ने बनवाया है, जहां बिना डॉ पुनीत गुप्ता के चेंबर में पहुंचे इस कमरे में पहुंचा जा सकता है. अब इस गुप्त कमरे की जरूरत और ऐसे गुप्त रास्ते से वहां पहुंचने के राज क्या हैं ये तो गुप्ता के गिरफ्तार होने के बाद ही सामने आ सकेंगे. लेकिन ऐसे कारनामे सामने आने के बाद पुनीत गुप्ता का असल चेहरा भी सामने आ रहा है.

महिला सहकर्मियों के साथ गए विदेश यात्रा में

पुलिस की जांच में ये भी तथ्य सामने आए है कि डॉ रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता डीकेएस अस्पताल में काम करने वाली अपनी तीन अलग-अलग महिला सहकर्मियों के साथ विदेश यात्रा पर भी गए थे. इस मामले में पुलिस ने उक्त महिला सहकर्मियों से भी यात्रा के संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि वे अपने खर्चे में डॉ पुनीत के साथ विदेश यात्रा पर गई थी. लेकिन इस ग्रेड की ये महिला कर्मचारी है वे 1-2 लाख रुपए खुद खर्च कर विदेश यात्रा पर क्यों जाएंगी ये सवाल अब भी कायम है? जबकि इसमें से कुछ विदेश यात्रा डॉ पुनीत ने सरकारी खर्चे पर की है.

खास खबर…

इस कोर्ट का फैसलाः पत्नी के साथ सेक्स करना पति का मौलिक मानवाधिकार