कुशीनगर. इंजीनियरिंग का ऐसा नमूना कि आप देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे. विकासखंड में कार्यरत जेई पंचायत सिक्रेटरी और ग्राम प्रधान के इस कारनामे से ग्रामीण भी है परेशान हैं. मामला हाटा विकास खंण्ड के अहिरौली राय का है. जहां नंदू के घर से मेन सड़क तक नाली निर्माण कार्य में लाखों रुपए खर्च किए गए, लेकिन यह नाली ग्रामीणों के लिए बेमतलब साबित हो रही है. वजह यह है कि नंदू के घर के पास नाली घरों से तीन फुट ऊंचा कर दिया गया हैं, जिससे घरों का पानी निकलना तो दूर लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

ग्राम पंचायत में सरकार लाखों रुपए योजनाओं में खर्च कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि निर्माणकार्य केवल कागजी आंकड़ों में दिखाकर सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है. ग्राम पंचायत में हुए इस नाली निर्माण कार्य में नियमों को ताक पर रख नाली निर्माण कार्य में आए पैसे को ग्राम प्रधान के व्यक्तिगत बैंक खाते में 49040 हजार रुपए भेज कर सचिव इंजिनियर द्वारा नाली निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया गया है. इस संबंध में जब पंचायत सिक्रेटरी से पूछा गया तो पहले नियमों का हवाला देते इस भेजे गए भुगतान सही ठहराते रहे, लेकिन वे इसका कोई उच्च अधिकारी इस तरह का आदेश निर्देश नहीं दिखा पाए, जिससे उनकी बातों में सत्यता झलकते. वहीं विकासखंड के जिम्मेदार अधिकारी एडीओ पंचायत और विकासखंड अधिकारी इस मामले में जांच की बात कह अपना पल्ला झाड़ते रहे, लेकिन महिनों बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई उनके स्तर से नहीं की गई. इससे अस्पष्ट हो रहा है कि इस सरकारी धन के बंदरबांट में उनकी भी पूरी तरह से सहमति है. वे ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी निर्माणस्थल तक आज तक नहीं गए.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: अभिनेता राज बब्बर को चुनाव में उतारेगी कांग्रेस! जानिए किस सीट पर लड़ेंगे इलेक्शन

इस पूरे प्रकरण में जिला पंचायत राज अधिकारी कुशीनगर से बात की गई तो वे जिम्मेदारों पर नोटिस जारी करने के बाद जांच की बात कही. अब देखना यह है की इस पर किस तरह की कार्रवाई होती है या केवल कागजी खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डालकर अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त होकर बेफिक्र रहते है और विकास कार्यों के लिए आए सरकारी धन का इसी तरह बंदरबांट होता रहता हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक