Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बेंगलुरु में मतदान किया। मशहूर क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने बेंगलुरु में मतदान किया। वहीं, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जोधपुर में वोट डाला। वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने झालावाड़ में मतदान किया।

PM Modi Talks Georgia Meloni: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त PM जॉर्जिया मेलोनी को किया फोन, जानिए क्या हुई दोनों के बीच बात

स्थिर सरकार के लिए ज्यादा से ज्यादा करें मतदान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु में मतदान किया। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा,’मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और मतदान करें। मुझे लगता है कि यह स्पष्ट है कि लोग एक स्थिर सरकार चाहते हैं। वे अच्छी नीतियां, प्रगति और विकास चाहते हैं और इसीलिए वे ऐसा कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि पीएम मोदी अपना कार्यकाल जारी रखें।  

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: सतना, नोएडा से लेकर पूर्णिया तक EVM खराब, TMC का दावा- सेंट्रल फोर्सेस महिलाओं को वोटिंग से रोक रही

इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के किया मतदान

इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के BES पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया। बता दें कि दूसरे चरण में कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: राहुल गांधी, ओम बिरला, हेमा मालिनी, शशि थरूर, भूपेश बघेल जैसे दिग्गजों की साख दांव पर, 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और 3 फिल्मी सितारे भी हैं

अभिनेता प्रकाश राज ने डाला वोट

अभिनेता प्रकाश राज ने दूसरे चरण में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, मेरा वोट उस उम्मीदवार के लिए है जिस पर मुझे भरोसा है और दूसरा पार्टियों के घोषणापत्र के मुद्दों पर है। मैंने नफरत और देश को बांटने वाले लोगों के खिलाफ वोट किया है। मैंने अच्छे प्रतिनिधि को वोट किया है।

Lok Sabha Election Voting: 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने 7 भाषाओं में ट्वीट कर की वोटिंग की अपील

वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में डाला वोट

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़ लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर जाकर वोटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा, देश विकास चाहता है इसलिए इस चुनाव के बाद फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे। ये भी विश्वास है कि राजस्थान में जनता भाजपा को पूरा समर्थन देगी और भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी।

पहले चरण के बाद हिंदू मुस्लिम, दूसरे फेस के बाद होंगे भावुक…’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने PM Modi पर कसा तंज, बोले- आप क्रोनोलॉजी समझो

के. सुरेंद्रन ने डाला वोट

केरल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने वायनाड में वोट डाला. सुरेंद्रन वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं

अरुण गोविल ने की वोट डालने की अपील

मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने कहा, मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि सब लोगों को वोट जरूर डालना चाहिए। ये हमारा देश के प्रति कर्तव्य है. मतदान हमारा अधिकार है।

BIG BREAKING: PM मोदी और राहुल गांधी को नोटिस, चुनाव आयोग बोला- जवाब दें नहीं तो परिणाम गंभीर होंगे