लखनऊ। अवध शिल्प ग्राम में रक्षा संस्थान डीआरडीओ की ओर से कोविड हॉस्पीटल का निर्माण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी कोविड हॉस्पीटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
बता दें कि डीआरडीओ द्वारा युद्धस्तर पर 500 बेड का अटल बिहारी बाजयेपी केयर हॉस्पीटल तैयार किया जा रहा है. इस कोविड केयर हॉस्पिटल में 150 वेंटीलेटर बेड रहेंगे, जो पूरे शहर में अबतक की सबसे बड़ी मेडिकल फैसिलिटी होगी. डीआरडीओ की टीम ने चंद दिनों के भीतर ही पूरा अस्पताल तैयार कर दिया है. अंदाजा है कि एक दिन में हॉस्पिटल का ट्रायल शुरू हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : दबंगों ने की फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वाय की पिटाई, कर्मियों ने इमरजेंसी में जड़ा ताला…
राज्य में एक दिन में मिले 35 हजार संक्रमित
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 35,104 लोग संक्रमित पाए गए। 25,613 लोग रिकवर हुए और 295 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 12 लाख 17 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 8 लाख 96 हजार ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,238 मरीजों ने दम तोड़ दिया. 3 लाख 9 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है.
Read more : India Buckles Up Remdesivir Production; Around 74 Lakh Units to be Produced by Next Month