हेमंत शर्मा,रायपुर। डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रायपुर में आंध्रप्रदेश पासिंग की एक ट्रक से 1 हजार 534 किलो गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 3 करोड़ 7 लाख रुपए है. गांजे के साथ 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

यह कार्रवाई मध्यप्रदेश के इंदौर जोनल के डीआरआई अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ मिलकर की है. भारी भरकम गांजे को आंध्र प्रदेश के अरकू वैली से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था. उससे पहले ही डीआरआई के अधिकारियों ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

जानकारी के मुताबिक चार जनवरी की रात डीआऱआई अधिकारियों ने आंध्रप्रदेश पासिंग की एक ट्रक को रायपुर में रोका था. जिसकी तलाशी लेने पर बोरियों में गांजा बरामद हुआ. जिसे जैविक खाद्य के नीचे छुपा कर रखा गया था. ट्रक से 1 हजार 534 किलो गांजा जब्त किया गया है. जब्त गांजे की कीमत 3 करोड़ 7 लाख रुपए है.

बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष में डीआरआई इंदौर जोनल यूनिट ने 21 तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही 5 हजार 842 किलो गांजा जब्त किया है. पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में जब्त गांजा की मात्रा को पार करते हुए 16 गिरफ्तारियों के साथ 5672 किलो गांजा जब्त किया है.