रायपुर। बम के खतरे, प्राकृतिक आपदा व आगजनी की स्थिति में यात्रियों को सुरक्षित टर्मिनल से बाहर निकालने के लिए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर में ड्रिल किया गया. ड्रिल के समापन पर एयरपोर्ट निदेशक राकेश सहाय ने कर्मियों को संबोधित किया.

आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी के तैयार रहने के साथ यात्रियों के एयरपोर्ट टर्मिनल से सुरक्षित बाहर निकलने में मदद के लिए बुधवार को विवेकानंद एयरपोर्ट में ड्रिल किया गया. टर्मिनल भवन के अंदर छह आपात दरवाजों को चिन्हित किया गया है, साथ ही पास के निकासी दरवाजों की पहचान आपात स्थिति में जल्द से जल्द हो जाए इसके लिए स्पष्ट तौर पर चिन्हित करने का काम किया गया है.

इस ड्रिल में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अग्निशमन विभाग के अमले के साथ सीआरपीएफ के भी जवान शामिल हुए.  यह पूरी कवायद महज 20 मिनट में पूरी कर ली गई. इस कवायद के दौरान इस बात का ध्यान रखा गया कि कोई भी फ्लाइट उस दौरान न हो, और कोई भी फ्लाइट लेट न हो.

पूरे ड्रिक का मकसद लोगों के जीवन को बचाने के साथ ऑपरेशन को जल्द बहाल करना और माहौल को सुरक्षित रखना था. पूरे ड्रिल के दौरान पैसेंजर में किसी तरह का भय पैदा न हो, इस बात का ध्यान रखा गया. ड्रिल के समापन पर एयरपोर्ट निदेशक राकेश सहाय ने तमाम कर्मियों को संबोधित किया.