नौगांव. एक बस के चालक ने मानवता का धर्म निभाया है जिसकी सभी सराहना कर रहे हैं. चालक ने बस में जन्मे नवजात शिशु को मां के साथ सुरक्षित अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया है. अस्पताल में जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ्य है.

जानकारी के अनुसार, लॉकडान के कारण एक महिला परिजनों के साथ दिल्ली से पन्ना लौट रही थी तभी बस में प्रसव पीड़ा शुरू हुई. कुछ देर बाद उसने बस पर ही शिशु को जन्म दे दिया. महिला दिल्ली से बस क्रमांक यूपी 83 बीटी 5305 से पन्ना जिले के झन्ना गांव जा रही थी. तभी दिल्ली से छतरपुर के बीच देवरी बांधा के पास डिलीवरी हो गई.

बस को ले गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

इसकी जानकारी प्रभारी आरटीओ को मिलने के बाद ने अपने अमले सहित बस को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने का हर मुमकीन मदद का भरोसा दिलाया. बस चालक मूलचंद शिवहरे की सूझबूझ से बस को नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने तत्काल उपचार शुरू किया. अस्पताल में जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य बताए जाते है. जानकारी महिला के पति हरिशंकर रजक और फूफा बालकिशन रजक ने दी है.