9 मई को रूस में होने वाली विक्ट्री डे परेड से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के घर पर ड्रोन से हमले (Drone Attack on Putin House) की कोशिश की गई है. रूस ने यूक्रेन पर ये हमला करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ये प्रेसिडेंट को जान से मारने की साजिश थी. रूस के पास इस हमले का जवाब देने का अधिकार है. इसके लिए जगह और वक्त का चुनाव भी रूस ही करेगा.

इधर रूस की इस धमकी के बाद यूक्रेन के कीव शहर में एयर अटैक के अलार्म एक्टिव कर दिए गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बाद में साफ कर दिया कि क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक यूक्रेन ने नहीं किया है. उसके पास इस तरह के हमलों की काबिलियत नहीं है.

क्रेमलिन में नहीं थे पुतिन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले के वक्त पुतिन क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे. हमले में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. फिलहाल, प्रेसिडेंट मॉस्को में अपने ऑफिशियल रेसिडेंस में मौजूद हैं और वहीं से काम कर रहे हैं. पुतिन के पर्सनल मीडिया डिपार्टमेंट (प्रेसिडेंट प्रेस सर्विस) के मुताबिक क्रेमलिन पर मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात ये हमला किया गया. इसमें राष्ट्रपति को कोई नुकसान नहीं हुआ.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्रेमलिन पर हमले (Drone Attack on Putin House) के लिए 2 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. रूस ने अपने रडार और ट्रैकिंग सिस्टम से इनका पता लगा लिया. नतीजन दोनों ड्रोन को हमले से पहले ही मार गिराया गया.