कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिले के गांव खेरियामोदी मुरार में संयुक्त कार्यालय भवन नगरीय तहसील मुरार ग्वालियर का शिलान्यास करेंगे। 640 लाख रुपये की लागत से तैयार नगरीय तहसील भवन मुरार ग्वालियर का शिलान्यास करेंगे। 839 लाख रुपये लागत वाले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का भी लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम गांव रोरा में आयोजित होगा। कुल 14 करोड़ 80 लाख 23 हजार रुपये राशि के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। इस कार्यक्रम में मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य लोग शामिल होंगे।

ओबीसी महासभा और गुर्जर समाज की महापंचायत

ग्वालियर में आज ओबीसी महासभा और गुर्जर समाज (OBC Mahasabha and Gurjar Samaj) की महापंचायत (mahapanchayat) होगी। फूलबाग मैदान पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल के ओबीसी, एससी एसटी वर्ग के लोग शामिल होंगे। ओबीसी महासभा का दावा है कि इसमें 20 हज़ार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। महापंचायत में ओबीसी वर्ग के हित से जुड़े विषयों पर भी मंथन होगा। उत्तरप्रदेश में हुई आकाश गुर्जर की हत्या के बाद उसे न्याय दिलाने के लिए महापंचायत होगी। 5 मई को महापंचायत के समापन में भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद के शामिल होने की संभावना हैं।

एमपी मॉर्निंग न्यूज: शिवराज कैबिनेट की बैठक, सीएम ने मंत्री समूह की बुलाई मीटिंग, आज से काम पर लौटेंगे डॉक्टर, बीजेपी का विजय संकल्प अभियान, इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

अशोकनगर बीजेपी विधायक की विधायकी से जुड़ा मामला

अशोकनगर बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी की विधायकी से जुड़े मामले में आज हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में सुनवाई होगी। साल 2019 में अशोकनगर से हारे लड्डू राम ने चुनाव याचिका लगाई थी। जिसमें जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए जजपाल सिंह का निर्वाचन रद्द करने की मांग की गई हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए वेटिंग

जिले के तीन हजार से ज्यादा लोग लाइसेंस (driving license) के लिए परेशान हैं। 15 दिनों में मिलने वाला लाइसेंस कार्ड दो से ढाई महीने के इंतजार के बाद मिल रहा है। सीएम हेल्पलाइन में करीब 150 से ज्यादा शिकायतें पहुंची है। राष्ट्रीय सूचना केंद्र के सारथी 4 पोर्टल के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस का काम किया जा रहा है। खाली कार्ड प्रिंट करने की जिम्मेदारी स्मार्ट चिप कंपनी के पास है।

MP में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल खत्म: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद संगठन ने तत्काल काम पर लौटने के दिए निर्देश, मंत्रियों ने अस्पतालों का किया निरीक्षण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus