कुंदन कुमार/पटना: बिहार पुलिस अब क्राइम कंट्रोल करने के लिए ड्रोन की मदद लेगी. बिहार पुलिस जल्द ही एक ड्रोन पुलिस यूनिट स्थापित करने जा रही है. इससे कानून व्यवस्था और मजबूत होगी. खासकर शराब और बालू तस्करी ट्रैफिक कंट्रोल और छापेमारी अभियानों में ड्रोन पुलिस यूनिट का अहम योगदान रहेगा. इसकी नोडल एजेंसी एसटीएफ होगी.
बिहार बढ़ा रहा कदम
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ड्रोन यूनिट बनाने की दिशा में काम शुरू है. ड्रोन यूनिट बनने से एक निश्चित एसओपी के तहत इसकी सेवा ली जा सकेगी. बिहार पुलिस तमिलनाडु और उत्तराखंड पुलिस व वायु सेवा से मदद लेकर इस हाईटेक सुरक्षा यूनिट को तैयार कर रही है. चेन्नई पुलिस ने इस तरह की यूनिट पहले ही लॉन्च कर दी है. बिहार इस दिशा में कदम बढ़ा रहा है.
ड्रोन का होगा इस्तेमाल
ड्रोन पुलिस यूनिट में शामिल पुलिसकर्मी और पुलिस पदाधिकारी को स्ट्रांग संचालन के लिए विशेष प्रशिक्षण जल्द दिया जाएगा. बिहार पुलिस वजन के अनुसार अलग-अलग लाइसेंस मिलेगी. अभी दियारा में अवैध शराब निर्माण व बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब देखना यह है कि बिहार पुलिस की ड्रोन पुलिस यूनिट कब तक बनकर तैयार होती है और कब से यह काम करने लगेगी. यह आने वाला समय बताएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 3 बच्चों के पिता ने 5 बच्चों की मां से रचाई दूसरी शादी, फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें