तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में मैहर जिले के अमरपाटन थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने एक कार का पीछा कर भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद की है। इसी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक कार भी जब्त की गई है। 

दमोह में भाजपा को लगा एक और झटका: 100 से अधिक भाजपाइयों ने ली कांग्रेस की सदस्यता, कल पूर्व मंत्री के करीबी ने छोड़ी थी पार्टी

पूरा मामला अमरपाटन का हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार से नशीली कफ सिरप लाई जा रही है। जिसके बाद कार का पीछा कर 680 शीशी नशीली ओनरेक्स कफ सिरप बरामद की गई। पकड़े गए तीन आरोपियों में से एक नाबालिग है। आरोपी रामपुर से बोरियों में भरकर नशीली कफ सिरप लेकर आए थे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधी में भरी हुंकार: कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- इनका नारा है- ‘गरीब की जेब साफ और काम हाफ’, पढ़िए भाषण के अन्य बड़े बयान…

पुलिस ने इन आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। आरोपियों के कब्जे से 680 नशीली कफ सिरप व एक कार बरामद की है। वहीं आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इन आरोपियों द्वारा लंबे समय से अवैध नशीली कफ सिरप का व्यपार किया जा रहा था जो आज पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus