इस महिला ड्रग इंसेप्कटर की भोली सूरत को तो आपने देख लिया. लेकिन इस सूरत के पीछे की सीरत भी जान लीजिए. इनका काम है महज वसूली का. 500 दुकानों में निरीक्षण का जिम्मा इन्हें मिला है, जहां से ये हर दुकानदारों से 5-5 हजार रुपए की रिश्वत लेती है, इनका खुद का दावा है कि इसका हिस्सा असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर तक जाता है. यदि आपसे भी ड्रग इंस्पेक्टर रिश्वत मांगे तो हमें 9329111133 पर जरूर बताएं, हम ऐसे अधिकारियों को बेनाकाब करेंगे.

ये पूरा मामला राजस्थान का है और रिश्वत लेने वाली इस महिला अधिकारी का नाम सिंधु कुमारी है. हालांकि इन्हें अब शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.  सिंधु ने यह राशि मेडिकल स्टोर के निरीक्षण में कमियां नहीं निकालने के एवज में ली थी. जब एसीबी ने सिंधु को पकड़ा तो वह बोली- ‘साहब रु. तो ऊपर तक देने होते हैं, नहीं तो तबादला बीकानेर जैसे जिले में कर दिया जाता है.’ पूछताछ में सिंधु ने असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर तक रिश्वत की राशि को पहुंचाना कबूल किया है.

अब एसीबी की जांच में उक्त आरोपों की पुष्टि हुई तो उक्त अधिकारी की भी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है.