अजयारविंद नामदेव,शहडोल। पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीली टेबलेट की जब्ती कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर शहर में संचालित पारस मेडिकल स्टोर में नशीली दवाइयों का कारोबार करने वालों पर बड़ी कार्यवाही की है। एसपी की स्पेशल टीम ने दबिश देते हुए मेडिकल स्टोर और संचालक के घर के किचन से 5055 नग नशीली दवाई बरामद किया है। मेडिकल स्टोर के संचालक की पत्नी घर के किचन से नशीली दवाओं का खुला कारोबार करती थी, जिसके खिलाफ कार्यवाही की है।

कोतवाली पुलिस व एसपी की स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाई करते हुए जैन मंदिर के पास संचालित मेडिकल स्टोर के साथ-साथ संचालक पारस जैन के घर में भी दबिश दी। जहां पारस जैन की पत्नी पूजा जैन ने किचन के आलमारी में भारी मात्रा में नशीली दवाइयां छुपा कर रखी हुई थी।

Read More : सरकार को नोटिस: ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग पर हाईकोर्ट ने शिवराज सरकार को भेजा नोटिस, कहा- गंभीर मसले पर क्यों नहीं दे रहे ध्यान 

पुलिस ने घर और मेडिकल स्टोर से दवाइयों को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की है। वहीं इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी डी.सी सागर एडीजीपी शहडोल जोन ने दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus