शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी पुलिस नशे के खिलाफ छत्तीसगढ़ में लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में 7 और ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. ड्रग्स पैडलर्स की गिरफ्तारी उत्तरप्रदेश, बिलासपुर और बालोद से की गई है. आरोपियों से भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किया गया है.

एसएसपी ने किया खुलासा

एसएसपी अजय यादव ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यूपी प्रयागराज और बिलासपुर से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 93.5 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई है जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है. साथ ही एक कार भी जब्त की गई है. पकड़े गए 7 आरोपियों में से एक जीआरपी का आरक्षक है. जो बालोद का रहने वाला है.

एसएसपी ने बताया कि आरोपी कोड वर्ड में बात कर के ड्रग्स की डील किया करते थे. ड्रग्स सप्लाई करने वाले को 1 हजार रुपये दिए जाते थे. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी अभिषेक ने अपने मोबाइल को रिस्टोर कर फेंक दिया था. अब पुलिस ने उसका मोबाइल बरामद कर लिया है. जिसकी डाटा रिकवरी की जा रही है. आगे इस मामले में और भी खुलासा हो सकता है.

रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा ने कार्रवाई करने वाली टीम को 30 हजार इनाम देने की घोषणा की है. इसके अलावा एसएसपी ने 20 हजार नकद इनाम देनी की घोषणा की है.

बता दें इसके पहले रायपुर पुलिस ने इस मामले में दो ड्रग्स पैडलरों को पकड़ा था. विकास और श्रेयांश दोनों ही पेडलर्स से पूछताछ के बाद पुलिस ने 7 और आरोपियों की गिरफ्तारी की है. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनमें मास्टर माइंड अभिषेक शुक्ला उर्फ डेविड (बिलासपुर), मोहम्मद मिन्हाज उर्फ हनी (बिलासपुर), एलेन सोरेन (बिलासपुर), रोहित आहूजा (बिलासपुर), राकेश अरोरा (बिलासपुर), अब्दुज अजीम उर्फ सद्दाम (बिलासपुर), लक्ष्मण गाइन (बालौद) शामिल हैं.

इसे भी पढ़े-ड्रग पेडरल के मोबाइल ने उगले हैरान करने वाले राज, ड्रग्स लेने वालों में बड़ी संख्या में बाहर से पढ़ने आई लड़कियां और पॉश कॉलोनी की महिलाएं भी शामिल…

पुलिस की टीम लगातार इस मामले में पैडलरो के मोबाइल से मिले ग्राहकों से पूछताछ कर रही है, पुलिस टीम द्वारा बीते 3 दिनों से लगातार देर रात तक कई संदेहियों से पूछताछ में जुटी हुई थी. बता दें कि पुलिस अब तक आधा दर्जन से अधिक युवक और युवतियों से पूछताछ की गई है. साथ ही कई बड़े उद्योगपति और होटल व्यवसायी से भी पूछताछ कर चुकी है.