नई दिल्ली। शहर के साउथ डिस्ट्रिक्ट के घिटोरनी इलाके में एक फार्म हाउस के बाहर से ड्रग्स बरामद किए गए हैं. यहां एक मिनी ट्रक से करीब 1 करोड़ रुपए के ड्रग्स जब्त हुए हैं. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि ड्रग्स की सप्लाई करने वाला किसान नेता रंजीत रैना है. यहां करीब 9.5 किलो ड्रग्स बरामद की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है.

गाड़ी का शीशा तोड़ लैपटॉप चोरी करने वाले गैंग का नोएडा पुलिस ने किया पदार्फाश

 

दो आरोपी गिरफ्तार

मामले में आरोपी किसान नेता रंजीत रैना के अलावा गुलशन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. जहां रंजीत रैना खुद को प्रेसिडेंट ऑफ हरियाणा एग्रो फॉरेस्ट्री फार्मर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष बता रहा है, वहीं दूसरा आरोपी गुलशन कुमार हरियाणा के कुरुक्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को एक फार्म हाउस से निकलते हुए गिरफ्तार किया गया है. फार्म हाउस के मालिक से भी पूछताछ करने की योजना पुलिस बना रही है.