प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेल मंडल में आरपीएफ के स्टॉफ को रेस्ट न मिलने का मामला लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद रायपुर रेल मंडल के कमांडेंट ने तमाम इंस्पेक्टरों को ये सख्त हिदायत दे दी है कि वे किसी भी स्टॉफ को रेस्ट देने से तब तक न रोके, जब तक कोई खास इमरजेंसी न हो.

 वहीं कमांडेंट ने ये स्पष्ट कहा है कि यदि रायपुर रेल मंडल के किसी भी थाने के इंस्पेक्टर यदि स्टॉफ को लगातार लंबे दिनों तक बिना रेस्ट दिए काम करवाते है तो वे इसकी सीधी जानकारी उनसे शेयर कर सकते है.

इस आदेश के बाद रायपुर रेल मंडल के तमाम आरपीएफ थानों में स्टॉफ को रेस्ट मिलने लगा है. हालांकि ‘लल्लूराम डॉट कॉम’ से कई थानों के स्टॉफ ने संपर्क किया और कहा कि यदि कभी थाने में स्टॉफ की कमी होती है और उन्हें ड्यूटी करनी होती है तो वे खुद अपनी जिम्मेदारियों को समझते है और कभी इससे इनकार भी नहीं करते.

आप भी यदि आरपीएफ स्टॉफ है और आपकी भी अपनी कोई समस्या को लल्लूराम डॉट कॉम तक पहुंचाना चाहते है तो 9329111133 पर संपर्क या मैसेज या [email protected] पर अपनी शिकायत भेज सकते है. आपका नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा.