अजमेर जिले के ब्यावर में तैनात सर्किल अफसर (डीएसपी) हीरालाल सैनी एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ स्विमिंग पूल में नहाते का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वे महिला कांस्टेबल के साथ गलत हरकतें कर रहे हैं. शर्म करने वाली बात है कि महिला का 6 साल का बेटा भी स्विमिंग पूल में है.

इस मामले में महिला कॉन्स्टेबल के पति की शिकायत पर पुलिस अधिकारी और महिला कॉन्स्टेबल को डीजीपी ने निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं. लेकिन इस मामले में एसपी के आदेश के बाद भी मामला दर्ज न करने वाले टीआई को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है.

2 मिनट 38 सेकंड का है वीडियो

2 मिनट 38 सेकंड के इस वीडियो को लेकर महिला कांस्टेबल का पति एसपी के पास शिकायत करने गया था. खास बात है कि 13 जुलाई 2021 को महिला कांस्टेबल ने स्विमिंग पूल की तस्वीर अपने वॉट्सऐप स्टेट्स में लगाई थी. महिला का आठ साल का बेटा भी वीडियो में दिखाई दे रहा है. पुलिस अधिकारी और महिला दोनों ने मिलकर यह वीडियो बनाया है.

2018 से ही हीरालाल सैनी ब्यावर में पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात हैं. कुछ दिन पहले उनका ट्रांसफर हुआ था, मगर उन्होंने ट्रांसफर अपना कैंसिल करा लिया. वीडियो वायरल होने पर उपाधीक्षक हीरालाल सैनी ने कहा कि उनके ख़िलाफ़ साज़िश है और वीडियो को काट छांट कर बनाया गया है.