रायपुर। भूपेश सरकार ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में मेडिकल ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एवं उपचार की स्थिति बेहतर होने से मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता भी लगातार कम हो रही है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस को मिली बड़ी सफलता: जवानों से भरी बस को ब्लास्ट कर उड़ाने वाले 3 नक्सली गिरफ्तार 

छत्तीसगढ़ में जहां 26 अप्रैल को 169 मीट्रिक टन, 27 अप्रैल को 155 मीट्रिक टन, 28 अप्रैल को 149 मीट्रिक टन, 29 अप्रैल को 114 मीट्रिक टन, 30 अप्रैल को 130 मीट्रिक टन, 1 मई को 97 मीट्रिक टन और 2 मई को 104.72 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की खपत हुई है.

इसे भी पढ़ें-  अब नहीं बजेंगी शहनाइयां: शादियों पर लगी रोक, जारी अनुमति के आदेश भी हुए निरस्त

कोरोना महामारी के संकट के इस काल में छत्तीसगढ़ में उत्पादित मेडिकल ऑक्सिजन अन्य राज्यों की कोरोना पीड़ितों के लिये संजीवनी का काम कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशानिर्देश पर कोविड संक्रमण के समय न केवल छत्तीसगढ़ में मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, बल्कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय उपभोग के अतिरिक्त शेष मेडिकल ऑक्सीजन की अन्य जरूरतमंद राज्यों को भी आपूर्ति की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कुदरत ने बरपाया कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, बेमौसम बारिश का खामियाजा भुगत रहे किसान 

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack